भिण्ड में 21 मार्च को लगेगा लोकायुक्त एस.पी एवं डीएसपी का शियाकत कैंप camp Aajtak24 News

 

भिण्ड में 21 मार्च को लगेगा लोकायुक्त एस.पी एवं डीएसपी का शियाकत कैंप camp Aajtak24 News 

भिण्ड - मध्य प्रदेश शासन माननीय डा मोहन यादव के द्वारा चलाए जा रही योजनाओं को लेकर मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर भिण्ड जिले में आम लोगों की समस्या को लेकर 21 मार्च को भिण्ड में लोकायुक्त के द्वारा कैंप लगाया जायेगा लोकायुक्त डीएसपी विनोद कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया है 21 तारीख को भिण्ड सरकट हाउस पर लोकायुक्त एस पी श्री राजेश मिश्रा जी डीएसपी विनोद कुशवाह जी के द्वारा सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक शिकायत कैंप लगाया जायेगा जिसमें सभी की समस्याओं को सुना जायेगा डीएसपी विनोद कुशवाह जी ने जिले के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा है जो लोग परेशान हैं वो लोग 21 तारीख को भिण्ड सरकट हाउस पर पहुंचे उनकी समस्याओं को सुना जायेगा डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया है जिन लोगों को सरकारी कर्मचारियों के द्वारा गुमराह करके उनको लूटा जाता है चाहे वो गरीब हो चाहे वो चाहे वो कोई भी हो मगर उसको गुमराह करके परेशान किया जाता है जिसकी वजह से लोग परेशान होकर लुटते रहते हैं और कुछ लोग तो शिकायत भी करना चाहते हैं मगर वो लोग लोकायुक्त तक नहीं पहुंच पाते इस लिए भिण्ड में भी लोकायुक्त का शिकायती कैंप लगाया जायेगा जिससे आम लोग अपनी शिकायत कर सके इस लिए सभी जिले वासियों से अपील है जिसको समस्या हो वो 21 मार्च को 11 बजे सरकट हाउस पहुंचे कैंप 11 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post