![]() |
लखनपुर में पंचायत सचिवों का अनिश्चितकालीन धरना जारी, शासकीयकरण की मांग पर अड़े ade Aajtak24 News |
सरगुजा/लखनपुर – जनपद पंचायत लखनपुर में पंचायत सचिवों का धरना 18 मार्च से अनवरत जारी है। पंचायत सचिव संघ की मांग है कि सरकार अपने वादे के अनुसार पंचायत सचिवों का शीघ्र शासकीयकरण करे। इस आंदोलन का नेतृत्व ब्लॉक अध्यक्ष जयपाल साहू कर रहे हैं।
सरकार से वादे के पूरे होने की उम्मीद
जयपाल साहू ने बताया कि मोदी की गारंटी और छत्तीसगढ़ सरकार के घोषणा पत्र में पंचायत सचिवों के शासकीयकरण का स्पष्ट उल्लेख किया गया था। इसके अलावा, 07 जुलाई 2024 को रायपुर के इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पंचायत मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा एक समिति गठित कर 100 दिनों के भीतर शासकीयकरण की प्रक्रिया पूरी करने की घोषणा की गई थी। पंचायत सचिवों का कहना है कि इस वादे को पूरा करने की समय सीमा जल्द ही पूरी होने वाली है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इसलिए, सचिव संगठन अपने अधिकारों की मांग को लेकर आंदोलनरत है।
धरने में जुटे पंचायत सचिव
धरने में बड़ी संख्या में पंचायत सचिव भाग ले रहे हैं। इस दौरान उपस्थित प्रमुख सचिवों में शिवनारायण सिंह, चंद्रिका प्रसाद राजवाड़े, गजराज सोनवानी, नारू राम, ओमप्रकाश, सत्यनारायण सिंह, रामगोपाल साहू, बंसराम अनंत, धर्मेंद्र सिंह, रिखम राजवाड़े, विकास राजवाड़े, गणेश्वर यादव सहित कई अन्य पंचायत सचिव शामिल हैं।
आंदोलन का बढ़ता प्रभाव
धरने के चलते पंचायतों का कामकाज प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं और प्रशासनिक कार्यों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत सचिव संघ का कहना है कि जब तक सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
सचिव संघ की चेतावनी
संघ ने साफ कर दिया है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। इससे सरकार पर दबाव बढ़ सकता है। पंचायत सचिवों का कहना है कि वे न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं और जब तक सरकार अपने वादे को पूरा नहीं करती, तब तक वे पीछे नहीं हटेंगे। सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सचिव संघ के नेता लगातार अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं। अब देखना होगा कि सरकार कब तक इस मुद्दे पर फैसला लेती है।