![]() |
कांग्रेस पार्षदों ने नगर पंचायत थान खम्हरिया में शपथ ली, नगर विकास में योगदान देने की दी शपथ sapath Aajtak24 News |
बेमेतरा - जिले के नगर पंचायत थान खम्हरिया में आज नवनिर्वाचित कांग्रेस पार्षदों ने नगर पंचायत कार्यालय में शपथ ग्रहण किया। शपथ दिलाने के लिए साजा एसडीएम श्री आर. डी. रात्रे ने उपस्थित होकर पार्षदों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर सभी ने नगर विकास में सक्रिय भूमिका निभाने और क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। शपथ ग्रहण करने वाले पार्षदों में वार्ड नंबर 05 से भारती हरीश निर्मलकर, वार्ड नंबर 07 से नरेश पाटिल, वार्ड नंबर 11 से करीम बेग, और वार्ड नंबर 14 से वीरेन्द्र कुमार सिन्हा शामिल हैं। शपथ लेने के बाद एसडीएम श्री रात्रे, थान खम्हरिया तहसीलदार के. आर. वासनिक, और नायब तहसीलदार मोरध्वज साहू ने नवनिर्वाचित पार्षदों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें नगर पंचायत के विकास में अपना योगदान देने की प्रेरणा दी। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस सचिव श्री मनहरण सिन्हा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र उपाध्याय, पूर्व एल्डरमैन सतीश जोशी, हुकुम सिन्हा, पूर्व सेवा सहकारी समिति थान खम्हरिया के अध्यक्ष रोशन सिन्हा, तथा अन्य कई कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे। उन्होंने नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई दी और उनके द्वारा किए गए प्रयासों को सराहा। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर नवनिर्वाचित पार्षदों से चर्चा की और नगर पंचायत के विकास में साथ मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सभी ने मिलकर क्षेत्र की समृद्धि और सामाजिक कल्याण के लिए एकजुट होकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।