अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सेवा सदन में महिला नेत्र रोगियों की निःशुल्क ओ.पी.डी. opd Aajtak24 News

 

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सेवा सदन में महिला नेत्र रोगियों की निःशुल्क ओ.पी.डी. opd Aajtak24 News 

भोपाल - सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय में शनिवार 8 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नेत्रों की जांच हेतु आने वाली सभी महिला रोगियों की ओ.पी.डी. का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा । महिला नेत्र रोगी सेवा सदन नेत्र अस्पताल में महिला दिवस पर पूर्वान्ह 10 से अपरान्ह 3 बजे तक इस सुविधा का लाभ उठा सकती हैं । ज्ञातव्य है कि सेवा सदन में कार्यरत 261 कर्मचारियों में से 149 महिला और 112 पुरूष कर्मचारी नेत्र सुरक्षा के काम में लगाये गये हैं । सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय अस्पताल प्रबंधन ने समाज के सभी वर्गों की महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं । महिला दिवस पर अस्पताल प्रबंधन ने गर्व व्यक्त करते हुए साझा किया कि सेवा सदन नेत्र अस्पताल में सभी डॉक्टर्स महिलाएं हैं । इसी प्रकार अस्पताल की कुल 261 कर्मचारियों में 149 महिला और 112 पुरूष कर्मचारी सेवारत हैं । उनकी उत्कृष्ट सेवा के कारण ही प्रबंधन का नेत्र सुरक्षा का लक्ष्य प्राप्त किया जा सका है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post