![]() |
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सेवा सदन में महिला नेत्र रोगियों की निःशुल्क ओ.पी.डी. opd Aajtak24 News |
भोपाल - सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय में शनिवार 8 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नेत्रों की जांच हेतु आने वाली सभी महिला रोगियों की ओ.पी.डी. का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा । महिला नेत्र रोगी सेवा सदन नेत्र अस्पताल में महिला दिवस पर पूर्वान्ह 10 से अपरान्ह 3 बजे तक इस सुविधा का लाभ उठा सकती हैं । ज्ञातव्य है कि सेवा सदन में कार्यरत 261 कर्मचारियों में से 149 महिला और 112 पुरूष कर्मचारी नेत्र सुरक्षा के काम में लगाये गये हैं । सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय अस्पताल प्रबंधन ने समाज के सभी वर्गों की महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं । महिला दिवस पर अस्पताल प्रबंधन ने गर्व व्यक्त करते हुए साझा किया कि सेवा सदन नेत्र अस्पताल में सभी डॉक्टर्स महिलाएं हैं । इसी प्रकार अस्पताल की कुल 261 कर्मचारियों में 149 महिला और 112 पुरूष कर्मचारी सेवारत हैं । उनकी उत्कृष्ट सेवा के कारण ही प्रबंधन का नेत्र सुरक्षा का लक्ष्य प्राप्त किया जा सका है ।