स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए फीडबैक ज़रूरी jaruri Aajtak24 News

 

स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए फीडबैक ज़रूरी jaruri Aajtak24 News 

भोपाल /संत नगर - स्वच्छ सर्वेक्षण  की शुरुआत हो चुकी है इस कड़ी के चलते भोपाल नगर निगम इस बार नम्बर भोपाल को नंबर वन बनाने का संकल्प लिया हुआ है जिसके लिए स्वच्छता को बेहतर तकनीक एवं जन सहयोग से  नंबर वन बनाएंगे। नगर निगम द्वारा नागरिकों से आग्रह किया है कि कि आप ज़्यादा सादा फीडबैक देखकर भोपाल को नंबर वन बनाने में अपना योगदान दें। स्वास्थ्य अधिकारी रविकांत औदीच्य ने बताया कि  सिटीज़न फीडबैक की लिंक के माध्यम से एवं QR कोड स्कैन करके भी कर सकते हैं स्वास्थ्य अधिकारी रविकांत औदीच्य ने बताया कि फीडबैक आप सिटीज़न फीडबैक के लिंक के माध्यम से एवं QR कोड स्कैन करके भी कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post