चेटीचंड पर्व पर होगा विशेष आयोजन, युवाओं में उत्साह की लहर lahar Aajtak24 News

चेटीचंड पर्व पर होगा विशेष आयोजन, युवाओं में उत्साह की लहर lahar Aajtak24 News 

भोपाल/संतनगर - सिंधी समाज द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चेतीचंड समारोह के आयोजन की  तैयारी के लिए जुट गए हैं चेटीचंड पर्व भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। और हर बार की तरह इस बार भी उपनगर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। थोक वस्त्र व्यवसाय संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल इसरानी ने बताया कि 30 मार्च को विशाल रैली जुलूस एवं 31मार्च को दशहरा मैदान ग्राउंड में प्रख्यात गायक जतिन उदासी द्वारा प्रस्तुति  दी जाएगी । समाजसेवी कन्हैयालाल इसरानी जब से कार्यक्रम संयोजक बने हैं वह अपनी संस्कृति को पहली प्राथमिकता देते हुए कार्यक्रम का आयोजन करते हैं एवं युवाओं को संस्कृत से जोड़ने का भी कार्य कर रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post