गढ़ थाना क्षेत्र में कपड़ों की दुकान में सेंधमारी, पुलिस जांच में जुटी juti Aajtak24 News


गढ़ थाना क्षेत्र में कपड़ों की दुकान में सेंधमारी, पुलिस जांच में जुटी juti Aajtak24 News 

रीवा  - गढ़ थाना क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। 26 और 27 मार्च 2025 की दरमियानी रात चोरों ने "ट्रेंड्स एंड मेन्स वेयर" नामक कपड़ों की दुकान को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोर दुकान के पीछे से टीन शेड हटाकर अंदर घुसे और जींस, शर्ट समेत अन्य कपड़े और करीब ढाई सौ रुपये के खुले सिक्के लेकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची

चोरी की जानकारी मिलते ही गढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। वर्तमान थाना प्रभारी के.एल. बागरी और सहायक उपनिरीक्षक एच.डी. वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। पुलिस टीम ने मौके पर पंचनामा तैयार कर जांच शुरू कर दी है।

दुकान के संचालक ने बताई पूरी घटना

दुकान के संचालक अंकित सिंह बघेल, निवासी गढ़, ने बताया कि वह रात 10:00 बजे रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। दूसरे दिन सुबह जब  11:00 बजे  आए तो उन्होंने देखा कि दुकान के पीछे का टीन शेड हटा हुआ था। पास जाकर देखने पर पता चला कि दुकान में चोरी हो चुकी थी। कपड़े बिखरे हुए थे और जींस, शर्ट समेत अन्य सामान गायब था।

सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय जानकारी जुटा रही पुलिस

गढ़ पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। साथ ही, स्थानीय लोगों से भी इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

स्थानीय व्यापारियों में भय का माहौल

इस चोरी की घटना के बाद गढ़ के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यापारियों का कहना है कि हाल ही में क्षेत्र में चोरियों की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग की है।

पुलिस की अपील

गढ़ पुलिस ने नागरिकों और व्यापारियों से अपील की है कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए या चोरी से जुड़ी कोई जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस जल्द ही इस मामले में आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।




Post a Comment

Previous Post Next Post