![]() |
सूर्य को अर्घ्य देकर की हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2082 की शुरुआत suruaat Aajtak24 News |
इंदौर - गुड़ी पड़वा से हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2082 शुरू हो गया। सुबह गांधी हॉल परिसर में हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा के अवसर पर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार नगरीय निकायों में आयोजित विक्रमोत्सव के तहत कोटि सूर्योपासना के क्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विधायक महेंद्र हडिया, गोलू शुक्ला, कलेक्टर आशीष सिंह निगमायुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया, निरंजन सिंह चौहान, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र और अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सम्राट विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित नाटक का भव्य मंचन किया गया, जिसमें उनकी वीरता, न्यायप्रियता और सांस्कृतिक उत्थान में उनके योगदान को दर्शाया गया। नाटक ने दर्शकों को ऐतिहासिक गौरव से ओत-प्रोत कर दिया और उपस्थित जनसमुदाय ने इसे भरपूर सराहा। शासन निर्देशानुसार रंगरूपिया थिएटर के श्री प्रसून्न सोनी एवं उनकी टीम द्वारा सम्राट विक्रमादित्य के जीवन एवं गौरव गाथा पर केंद्रित पर आधारित नाटक का मंचन हुआ। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने नव वर्ष प्रतिपदा की शुभकामना देते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रगति, विकास, संस्कृति, आस्था को लेकर संकल्प को दृष्टिगत रखते हुए आज प्रदेश में गुड़ी पड़वा पर्व बड़े हर्षोल्लाह से मनाया जा रहा है।