![]() |
अवैध रूप से वन क्षेत्र में मिट्टी खुदाई करने वाले ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया kiya Aajtak24 News |
धार - उपवन मंडल अधिकारी सरदारपुर श्री संतोष कुमार रणछोर के मार्गदर्शन में दल गठित कर वन क्षेत्र से अवैध रूप से खुदाई करने पर कार्रवाई की गई मुख्य बीर की सूचना पर दल प्रभारी शैलेंद्र सोलंकी वन परिक्षेत्र अधिकारी सरदारपुर द्वारा स्टाफ को साथ रख सरदारपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत टांडा खेड़ा ग्राम से लगे वन क्षेत्र स्वच्छ क्रमांक 472 में घेराबंदी कर एक ट्रैक्टर ट्राली को जब तक किया ट्राली में वन क्षेत्र में खुदाई की गई मिटटी भरी हुई थी मौका स्थल पर ट्रैक्टर चालक द्वारा भागने की कोशिश की गई जिसमें ट्राली पलट गई सेक्टर चालक भूरा पिता नानुराम ने पूछताछ में बताया कि वन क्षेत्र से मिट्टी की खुदाई कर टांडा खेड़ा देसाई कोटडा कला और आसपास के ग्रामों में ईट भटो को बेची जा रही है फॉरेस्ट रेंजर द्वारा बताया गया चार अन्य लोगों के नाम भी जांच में सामने आए हैं जल्द ही उनके धर पकड़ कर कार्रवाई की जा रही हैं जांच में उक्त तथ्य भी सामने आया है कि वीर भक्तों को संचालित करने वाले कुछ लोगों द्वारा लालच देकर अवैध खुदाई का कार्य करवाया जा रहा है जल्द ही समस्त ईट भत्तों की अनुमति संबंधित कागजात की जांच एवं भट्टी के सिंपल लेकर जांच की जावेगी और अगर कोई दोषी पाया जाता है तो नीम अनुसार कार्रवाई कर एट भट्टों पर इक्कठी की गई मिट्टी और ईटो को जब्त किया जाएगा और वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचाने वाले दोषियों का कठोर कार्रवाई की जावेगी कार्रवाई में उपवन क्षेत्रपाल विक्रम निनामा जोगड जमरा वनपाल अनिल कटारे बीट ऑफीसर मनीष पाल सिंह राठौड़ और वाहन चालक दीपक राठौड़ का सहयोग रहा।