![]() |
नगर पंचायत थान खम्हरिया में ईवीएम प्रदर्शन एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित aayojit Aajtak24 News |
बेमेतरा - नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत नगर पंचायत थान खम्हरिया के वार्ड नंबर 11 में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों द्वारा ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का प्रदर्शन एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से आम नागरिकों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गई और उन्हें अपने मताधिकार का सही उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में निर्वाचन आयोग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने ईवीएम और वीवीपैट मशीन के संचालन की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। स्थानीय वार्डवासियों ने भी इस जागरूकता अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया। अधिकारियों ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह तत्पर है। मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की गई ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत किया जा सके।