![]() |
टांडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News |
धार - जिले में नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत टांडा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण जोन इंदौर, श्री अनुराग, के निर्देशानुसार और धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री इंद्रजीत बाकलवार और एसडीओपी कुक्षी श्री सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना टांडा प्रभारी श्री कमलेश सिंगार ने टीम का गठन किया।
घटना का विवरण: - 27 जनवरी 2025 को पुलिस ने ग्राम खरवाली के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक व्यक्ति पल्सर मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम विजय पिता चतुर सिंह बोडाना (30 वर्ष), निवासी मेघनगर बताया। भागने के प्रयास और संदिग्ध गतिविधियों के कारण पुलिस ने उसकी तलाशी ली। मोटरसाइकिल पर बंधी प्लास्टिक की थैली में 2 किलो गांजा पाया गया। पुलिस ने गांजे के साथ आरोपी की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली। जप्त माल की कुल कीमत ₹1,20,000 आंकी गई, जिसमें गांजे की कीमत ₹20,000 और मोटरसाइकिल की कीमत ₹1 लाख शामिल है।
मामला दर्ज: - आरोपी के खिलाफ थाना टांडा में अपराध क्रमांक 25/2025 के तहत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है।
टीम की भूमिका: - इस कार्रवाई में एएसआई जितेंद्र सांखला, प्रधान आरक्षक राम सिंह सस्तिया, आरक्षक सुरेश, गोवर्धन और सुनील का विशेष योगदान रहा। टांडा पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय प्रशासन और नागरिकों ने सराहा है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि अवैध मादक पदार्थों के कारोबार के खिलाफ सूचना देने में सहयोग करें और नशामुक्त समाज के निर्माण में भागीदार बनें।