![]() |
| लोग बोले: नार्थ राज मोहल्ला अवैध निर्माण के लिए सबसे सुरक्षित |
इंदौर - एक तरफ नगर निगम अवैध निर्माणों को तोड़ रही है वहीं दूसरी ओर नॉर्थ राज मोहल्ला में झोनल कार्यालय के ठीक सामने रहवासी परिसर को तोड़कर उसमें दुकानें बनाई जा रही हैं। नगर निगम झोन के ठीक सामने किए जा रहे इस अवैध निर्माण को रोकने की न तो झोनल अधिकारी जहमत उठा रहे हैं और न ही भवन अधिकारी ही इसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं। झोनल कार्यालय पर पदस्थ भवन अधिकारी तो सरकारी मोबाइल नंबर पर कॉल रिसीव करना भी उचित नहीं समझ रहे हैं। जानकारी अनुसार पश्चिम क्षेत्र में नॉर्थ राज मोहल्ला, इंदौर स्थित नगर निगम के लाल बहादुर शास्त्री झोनल कार्यालय (झोन 2) के ठीक सामने, जिसकी दूरी 2 कदम भी नहीं है, में रहवासी मकान को तोड़कर उसमें दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। जहां यह अवैध निर्माण किया जा रहा है उसके आसपास इस प्रकार के बड़ी संख्या में अवैध निर्माण किए जा चुके हैं, जिन्हें आज तक नगर निगम झोन पर पदस्थ किसी भी अधिकारी ने रोकने की जहमत नहीं उठाई। रहवासी नॉर्थ राज मोहल्ला में रहवासी परिसरों में इतने अधिक कमर्शियल निर्माण किया जा चुके हैं कि यहां पार्किंग की समस्या विकराल हो चुकी है। रहवासियों के साथ ही रहवासी संघ ने भी नगर निगम में कई बार शिकायतें की हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसा ही एक और अवैध निर्माण नगर निगम के झोन के ठीक सामने किया जा रहा है इसे भी निगम अधिकारियों की शह होना प्रतीत हो रहा है। यदि ऐसा नहीं होता तो यहां अवैध निर्माण कैसे किया जा रहा होता। मामले में झोनल अधिकारी दौलत सिंह गुंडिया भवन अधिकारी से बात करने के लिए कह रहे हैं और भवन अधिकारी फोन रिसीव करना भी उचित नहीं समझ रहे हैं। इस प्रकार हो रहे अवैध निर्माण पर कुछ परेशान रहवासियों ने अपील की है कि जिसे अवैध निर्माण करना हो नॉर्थ राज मोहल्ला में आराम से कर सकता है, क्योंकि यहां नगर निगम अधिकारियों की छत्र-छाया में कोई परेशानी नहीं होती है।

