नैंसी धारीवाल श्रेष्ठ महिला उद्यमी पुरस्कार से सम्मानित sammanit Aajtak24 News

 

जयपुर में हुए आयोजन में दी ट्राफी और प्रमाण-पत्र

इंदौर - आईजीजेए ने वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला उद्योगपति को सम्मानित किया है। यह पुरस्कार इंदौर की युवा नैंसी धारीवाल को दिया गया है। वे नैंसी डायमंड्स इंडिया की संस्थापक और जानी-मानी उद्यमी हैं। इंडियन जेम्स एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (आईजीजेए) द्वारा वर्ष की श्रेष्ठ महिला उद्यमी पुरस्कार के लिए धारीवाल को चयनित किया है। यह पुरस्कार जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेपीसी) इंडिया के सहयोग से प्रदान किया गया। पुरस्कार धारीवाल की असाधारण कार्यशीलता, मेहनत , लगन और एक पुरुष-प्रधान उद्योग में उनके नवाचार, सटीकता के लिए दिया गया। नैंसी धारीवाल ने कहा है कि पुरस्कार मेरी टीम, परिवार और ग्राहकों द्वारा मुझे दिए गए समर्थन, मार्गदर्शन और विश्वास का प्रतीक है। यह हमारे सामूहिक प्रयास और जुनून को दर्शाता है, जिसने नैंसी डायमंड्स इंडिया को सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। पुरस्कार 30 नवंबर को नोवोटेल होटल, जयपुर (राजस्थान) में हुए सम्मान समारोह में दिया गया। इसके मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप में गौतम अडानी रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post