मारु कुमावत समाज का 24वां सामूहिक विवाह सम्मेलन, 32 जोड़ों ने लिया परिणय सूत्र में बंधने का संकल्प sankalp Aajtak24 News |
धार/सरदारपुर - ग्राम बोला मोयाखेड़ा में मारु कुमावत समाज द्वारा आयोजित 24वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में 32 जोड़ों ने परिणय सूत्र में बंधने का पवित्र संकल्प लिया। यह भव्य आयोजन मारु कुमावत समाज के गुरु कुंबानंद आचार्य जी श्री महाराज के मंदिर परिसर में हुआ, जहां समाज के हजारों सदस्य एकत्रित हुए। कार्यक्रम का आयोजन सामूहिक विवाह समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता कैलाश मंडोरा द्वारा किया गया। सामूहिक विवाह समिति के सचिव पूनम चंद पटेल बोला ने बताया कि इस वर्ष कुल 32 जोड़ों का विवाह विधिपूर्वक संपन्न हुआ। आचार्य घनश्याम दास दवे बोला के नेतृत्व में मंत्रोच्चारण और धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ इन जोड़ों को सात फेरे करवाए गए। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्टी अध्यक्ष शिवनारायण मारू ने मंदिर परिसर के विकास हेतु दानदाताओं द्वारा की गई दान राशि की जानकारी दी। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज के कई प्रमुख व्यक्तियों ने योगदान दिया। विशेष रूप से राधेश्याम सिद्धार्थ बीबी को 51,000 रुपये, बृजमोहन जोधपुर को 5,100 रुपये, और अन्य कई दानदाताओं ने दान राशि दी। कुल मिलाकर 1,21,000 रुपये की दान राशि चद्दर सेट के लिए एकत्र की गई। इसके अलावा, प्रत्येक जोड़े से 11 सौ रुपये शुल्क लिया गया और 2200 रुपये प्रति जोड़े का सामूहिक सिंचवनी शुल्क भी वसूला गया।समाज के युवा संगठन और अन्य सहयोगी कार्यकर्ताओं का भी इस आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा। आयोजकों ने प्रत्येक जोड़े को उपहार स्वरूप चांदी की बिछुए, लड्डू गोपाल और अन्य मूल्यवान वस्तुएं भेंट कीं। समाज के इस सामूहिक विवाह आयोजन ने एकता और सहयोग का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया और समाज में नई दिशा और ऊर्जा का संचार किया। इस पवित्र अवसर पर पूरे क्षेत्र के लोग शामिल हुए और सामूहिक विवाह के इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
मुख्य योगदानकर्ता
इस आयोजन में मारु कुमावत समाज के युवा संगठन के तहसील अध्यक्ष लालचंद मारु, ट्रस्टी सचिव रमेश चंद्र तलासा, राजगढ़ दलपुरा के गोपाल गुगावन, और अन्य समाजसेवियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।