मुंबई के कुर्ला वेस्ट में दर्दनाक हादसा: बेकाबू BEST इलेक्ट्रिक बस ने मचाई तबाही, 6 की मौत, 49 घायल ghayal Aajtak24 News |
मुंबई - कुर्ला वेस्ट में दर्दनाक हादसा बेकाबू बेस्ट इलेक्ट्रिक बस ने मचाई तबाही 6 की मौत 49 घायल हो गए कुर्ला स्टेशन रोड के पास ये दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब एक BEST इलेक्ट्रिक बस ने नियंत्रण खो दिया और करीब 500 मीटर तक तबाही मचाई। इस बेकाबू बस ने कई ऑटो, बाइक और पैदल चलने वालों को रौंद दिया, जिससे इलाके में भयावह दृश्य पैदा हो गया। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें शामिल हैं: 1. कनीस अंसारी (55 वर्ष) 2. आफरीन शाह (19 वर्ष) 3. अनम शेख (20 वर्ष) 4. फारुख चौधरी (54 वर्ष) 5. शिवम कश्यप (18 वर्ष) 6. विजय गायकवाड़ (70 वर्ष) इसके अलावा, 49 लोग घायल हुए, जिनमें 4 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अधिकांश पीड़ित मुस्लिम समुदाय से संबंधित हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस चालक ने अचानक वाहन पर नियंत्रण खो दिया और बस भीड़भाड़ वाले इलाके में तेज रफ्तार से दौड़ती चली गई, जिससे हर तरफ चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों की मदद की और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। हादसे की वजह फिलहाल जांच के दायरे में है। कुछ लोगों का कहना है कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे, जबकि कुछ का मानना है कि चालक नशे में हो सकता है। कुर्ला पुलिस ने बस क्रमांक MH 01EM 8228 के चालक संजय दत्त मोरे पर प्रकरण क्रमांक 0646 दर्ज कर BNS 2023 के अंतर्गत धारा 105 ,110 ,118 /1,118/2 में गिरफ्तार कर लिया है कुर्ला थाना के पी एस आई प्रशांत प्रभाकर राव चौहान ने बताया और मामले की गहराई से जांच कर रहे है इस घटना ने पूरे इलाके को दहशत और गुस्से में डाल दिया है। प्रशासन हादसे के सही कारणों का पता लगाने में जुटा हुआ है।