इन्दौर में 'स्थानीय निकायों की भूमिका' पर कार्यशाला, जल प्रदाय और सीवरेज परियोजनाओं पर चर्चा Workshop on 'Role of Local Bodies' in Indore, discussion on water supply and sewerage projects |
इन्दौर - मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी (एमपीयूडीसी) द्वारा इन्दौर में 'परियोजना के संचालन और संधारण में स्थानीय निकायों की भूमिका' विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य जल प्रदाय और सीवरेज परियोजनाओं के संचालन में स्थानीय निकायों के योगदान को समझना था।
कार्यशाला में इन्दौर, उज्जैन और खरगौन इकाइयों के 32 निकायों में जल प्रदाय एवं 12 निकायों में सीवरेज परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में उप परियोजना संचालक श्री शैलेन्द्र शुक्ला ने एमपीयूडीसी द्वारा चलाए जा रहे परियोजनाओं की जानकारी दी और जल प्रदाय शुल्क के उचित निर्धारण की आवश्यकता को प्रमुखता से रखा, ताकि परियोजना संचालन में आसानी हो। उन्होंने परियोजना की सफलता के लिए हाउसहोल्ड गणना को भी जरूरी बताया।
कार्यक्रम में बुरहानपुर की महापौर श्रीमती माधुरी पटेल और अन्य जनप्रतिनिधियों ने परियोजना संचालन और संधारण में अपने सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यशाला में जल प्रदाय, सीवरेज उपयोगिता, बिल निर्माण, शिकायत निवारण समिति की भूमिका, और उपभोक्ता सेवा केन्द्र के बारे में भी चर्चा की गई।
कार्यशाला के बाद, स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को बेटमा जलप्रदाय परियोजना का भ्रमण भी कराया गया।