खरगोन - जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्य ने सीएम राईज विद्यालय सेगांव के छात्रों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने हेतु त्वरित कदम उठाए हैं। जानकारी के अनुसार, विद्यालय के बच्चों की कक्षाएं एक जर्जर भवन में संचालित की जा रही थीं, जिसकी सूचना मिलते ही सहायक आयुक्त ने तुरंत संज्ञान लेते हुए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
सीएम राईज विद्यालय सेगांव के प्राचार्य श्री संदीप कापडनीस ने सहायक आयुक्त श्री आर्य को सूचित किया कि विद्यालय भवन में रंगरोगन एवं चित्रकारी के कार्यों के चलते अस्थायी रूप से कक्षाओं को पुराने भवन में संचालित किया जा रहा था। इस पर सहायक आयुक्त ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी कक्षाओं को तत्काल बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर) भवन में स्थानांतरित करने का आदेश दिया।
सहायक आयुक्त के निर्देश के दो घंटे के भीतर ही छात्रों की कक्षाएं बीआरसी भवन में संचालित की जाने लगीं। इस त्वरित और संजीदा कार्रवाई पर पालकों और ग्रामवासियों में हर्ष है। सहायक आयुक्त के इस कदम ने प्रशासन की सतर्कता और बच्चों की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाया है, जिससे समुदाय में विश्वास और सुरक्षा की भावना बढ़ी है।
इस त्वरित निर्णय के लिए स्कूल प्रशासन, पालकगण और ग्रामवासी सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्य के आभारी हैं और उन्होंने उनके इस कदम की सराहना की है।