धार: अनाथ आश्रम पीपलखेडा में विधिक साक्षरता शिविर, बच्चों को अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया Dhar: Legal literacy camp in orphanage Pipalkheda, children were made aware of their rights and duties.

 

धार: अनाथ आश्रम पीपलखेडा में विधिक साक्षरता शिविर, बच्चों को अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया Dhar: Legal literacy camp in orphanage Pipalkheda, children were made aware of their rights and duties.

धार - विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 9 नवम्बर तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन संपूर्ण मध्यप्रदेश में किया जा रहा है। इस क्रम में गुरुवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री संजीव कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में और जिला न्यायाधीश/सचिव श्री उमेश कुमार सोनी की उपस्थिति में आनंदवात्सल्य आश्रम पीपलखेडा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर के दौरान श्री अग्रवाल ने आश्रम का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों से बातचीत की और उनकी खुशियों को साझा किया, इस दौरान बच्चों ने प्रधान जिला न्यायाधीश के समक्ष भजन प्रस्तुत किए। इस शिविर में विद्यालय के प्राचार्य, डिप्टी चीफ एल.ए.डी.सी.एस. नीति आचार्य, जीशान मोहम्मद शेख, असिस्टेंट एल.ए.डी.सी.एस. रूबीना बानों शाह, आदित्य फाटक सहित विद्यालय के शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

शिविर में बच्चों के लिए निबंध, चित्रकला और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।

इसके पश्चात, श्री अग्रवाल ने शासकीय कन्या परिसर धार का भी निरीक्षण किया और बालिकाओं के रहने और पढ़ाई की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया।

इस विधिक साक्षरता शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना और उन्हें उनके भविष्य के लिए सक्षम बनाना था।

Post a Comment

Previous Post Next Post