दुर्ग - थाना अण्डा पुलिस ने चोरी के एक बड़े मामले में सफलता हासिल की है, जिसमें आरोपी अरमान खान और एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री महोदय, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जिला दुर्ग और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन के निर्देश पर की गई।
16-17 अक्टूबर 2024 की रात को अज्ञात चोर ने राजेश ट्रेडर्स हार्डवेयर दुकान, ग्राम अण्डा में चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जहां दुकान के शटर को उखाड़कर नगदी चोरी कर ली गई थी। थाना अण्डा में इस मामले पर अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान मुखबिर से मिली जानकारी पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अरमान खान (18 वर्ष 10 माह) निवासी बुडौरा कुमहापुर, थाना प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश और एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने घटना को स्वीकार करते हुए अन्य चोरी की घटनाओं को भी अंजाम देना स्वीकार किया।
घटना में प्रयुक्त लोहे के सब्बल को भी पुलिस ने बरामद किया। आरोपी अरमान खान को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया, जबकि विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय दुर्ग भेजा गया। मामले की विवेचना अभी जारी है।
इस सफलता में थाना प्रभारी भानुप्रताप साव, सउनि सुंदर लाल नेताम, प्रआर कौशलेन्द्र सिंह, दिलीप राउत, आर. उमाकांत वर्मा, ओमप्रकाश, अजय चन्द्राकर, भवानी जगत, नितेश कुर्रे, और तेजेश्वर साहू की सराहनीय भूमिका रही है।