कोतवाली पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी, 23 लीटर महुआ शराब जब्त Kotwali Police's action against illegal liquor continues, 23 liters of Mahua liquor seized |
सारंगढ़ - सारंगढ़ में कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी के कब्जे से 23 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है। पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश प्रसाद चंदेल और एसडीओपी श्रीमति स्नेहिल साहू के निर्देश पर थाना सिटी कोतवाली प्रभारी श्री कामिल हक के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी श्रीमति फोटो बाई (पति सुन्दर लाल श्रीवास) के घर में छापेमारी की, जहां आरोपी ने शराब रखने की बात स्वीकार की। आरोपी के कब्जे से 03 प्लास्टिक पन्नियों में 5-5 लीटर, 1 पीला रंग की जरीकेन में 5 लीटर, 1 सफेद बोतल में 2 लीटर, और 1 हरे रंग की बोतल में 1 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। कुल मिलाकर 23 लीटर महुआ शराब जप्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 4600 रुपये बताई गई।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक कामिल हक, प्रआर-19 धनेश्वर उरांव, आर. 263, म.आर. 192 और पुलिस स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही।