अलीराजपुर - अलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) श्री एसआर यादव ने शुक्रवार को छोटीमालपुर में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र और आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और टीकाकरण अभियान की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री यादव ने उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि टीकाकरण के निर्धारित 100% लक्ष्य की पूर्ति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए, ताकि सभी योग्य बच्चों और महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।
उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम क्वार्टर पर नामपट्टिकाएं लगाने के निर्देश भी दिए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कौन-कौन से स्वास्थ्य कर्मी वहां पदस्थ हैं। इसके साथ ही, आयुष्मान कार्ड केंद्र का निरीक्षण करते हुए उन्होंने उपस्थित नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना के तहत अधिक से अधिक कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया, जिससे जरूरतमंदों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का समुचित लाभ मिल सके।
निरीक्षण के दौरान, सामुदायिक चिकित्सा अधिकारी श्री अंकलेश बारिया अनुपस्थित पाए गए, जिसे लेकर एसडीएम श्री यादव ने संबंधित विभाग को प्रतिवेदन भेजने और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस निरीक्षण से क्षेत्र के नागरिकों को उम्मीद है कि स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार आएगा और टीकाकरण अभियान को गति मिलेगी।