खंडवा - खंडवा जिले के पुनासा विकासखंड में शुक्रवार को भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी श्री असित गोपाल ने कपास फसल का निरीक्षण किया और किसानों से सीधी बातचीत की। इस दौरान श्री गोपाल ने ग्राम दौलतपुरा, सुलगांव और मोरघड़ी के खेतों का दौरा किया और किसानों से उनकी फसल की स्थिति और फसल संबंधी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।
किसानों ने बताया कि भारतीय कपास निगम खंडवा द्वारा कपास की समर्थन मूल्य पर खरीदी में देरी की जाती है, जिससे उन्हें समर्थन मूल्य का लाभ नहीं मिल पाता है। किसानों का कहना था कि कपास की खरीदी का कार्य अक्टूबर के पहले सप्ताह में शुरू किया जाना चाहिए ताकि किसानों को सही समय पर उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके। उन्होंने खरीदी के मानकों में बदलाव की भी मांग की ताकि अधिक किसान इसका लाभ उठा सकें।
इसके साथ ही, किसानों ने बी.टी. कपास के बीजों की उपलब्धता पर भी चिंता जताई। उन्होंने बताया कि बीज की उपलब्धता निजी कंपनियों पर निर्भर होने के कारण कंपनियां इसका फायदा उठाती हैं। किसानों ने बीजों की समय पर उपलब्धता और पिंक बॉल वर्म प्रतिरोधक बी.टी. कपास बीज की मांग की।
इस निरीक्षण में कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, एसडीएम पुनासा श्री शिवम प्रजापति, उप संचालक कृषि श्री के.सी. वास्केल, कपास अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक श्री डी.के. श्रीवास्तव और जिला विपणन अधिकारी श्री रोहित श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी और किसान उपस्थित थे।
श्री गोपाल ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को उच्च स्तर पर पहुंचाया जाएगा, ताकि भविष्य में किसानों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।