बुरहानपुर - गुरुवार को कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने खकनार विकासखंड के ग्राम परेठा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शासकीय उचित मूल्य की दुकान, छात्रावास, आंगनवाड़ी, और स्कूल का निरीक्षण किया। दौरे का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना था ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें। कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकान पर खाद्यान्न वितरण की जांच की और समय पर वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, राशन की ई-केवायसी पर भी जोर दिया।
स्कूलों के औचक निरीक्षण में उन्होंने बच्चों की उपस्थिति और पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली और स्कूली बच्चों से सवाल-जवाब भी किए। कलेक्टर ने छात्रावास में साफ-सफाई की स्थिति की समीक्षा की और किचन गार्डन बनाने का निर्देश दिया।
आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों और पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही, पीएम ई-केवायसी और समग्र ई-केवायसी कार्य में भी तेजी लाने पर जोर दिया। इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत खकनार श्रीमती वंदना कैथल समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।