करियर निर्माण के लिए दूरदृष्टि से पढ़ाई करें: बड़वानी में छात्रों को मिली प्रेरणा Study with vision for career building: Students get inspiration in Barwani

करियर निर्माण के लिए दूरदृष्टि से पढ़ाई करें: बड़वानी में छात्रों को मिली प्रेरणा Study with vision for career building: Students get inspiration in Barwani

 बड़वानी - प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तहत "कॉलेज लाइफ और करियर" विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. मधुसूदन चौबे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज जीवन करियर निर्माण का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है।

उन्होंने कहा कि कॉलेज के दौरान ही छात्रों को क्रिटिकल और क्रिएटिव थिंकिंग के साथ समस्या समाधान की तकनीक को भी अर्जित करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि इस समय का उपयोग मौज-मस्ती में नहीं, बल्कि जीवन के लक्ष्य को निर्धारित कर, उसे प्राप्त करने की ठोस योजना बनाने में करना चाहिए। डॉ. चौबे ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे पांच साल बाद अपने करियर की दिशा तय कर एक स्पष्ट दृष्टि के साथ मेहनत करें, चाहे वे सरकारी सेवा में जाना चाहें, खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहें या कला एवं साहित्य के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहें।

इस कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य के मार्गदर्शन में किया गया। आयोजन में प्रीति गुलवानिया, वर्षा मुजाल्दे, अरविंद चौहान, बादल धनगर, रीना चौहान, अनीता जाधव, और संजू डोडवे ने सहयोग किया। छात्रों और उपस्थित जनों ने करियर निर्माण पर इस प्रेरणादायक कार्यक्रम को सराहा और करियर निर्माण के महत्व को समझा।

Post a Comment

Previous Post Next Post