दुर्ग में पारिवारिक विवाद के कारण बेटे ने पिता की हत्या की, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा Son killed father due to family dispute in Durg, police caught the accused |
दुर्ग- खुर्सीपार थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपने पिता की सिर में फावड़ा मारकर हत्या कर दी। यह हत्या शराब पीने के लिए पैसे मांगने के विवाद में हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए प्रार्थी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि उनके छोटे भाई करण नारायण सिंह ने दो दिन पहले अपने पिता श्याम नारायण सिंह से शराब पीने के लिए पैसा मांगा था, लेकिन पिता ने पैसे देने से मना कर दिया था। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी।
दिनांक 07 नवम्बर की रात में वीर बहादुर सिंह अपने कमरे में सो रहे थे, जबकि उनके भाई करण नारायण सिंह और पिता श्याम नारायण सिंह घर के दूसरे कमरे में सोए हुए थे। सुबह करीब 4 बजे प्रार्थी को घर के बाहर अपनी मोटरसाइकिल के टूटने की आवाज सुनाई दी। जब वे बाहर निकले, तो देखा कि उनका भाई करण नारायण सिंह फावड़े से उनकी मोटरसाइकिल को तोड़ रहा था। इस पर वीर बहादुर सिंह ने उससे पूछा कि वह गाड़ी क्यों तोड़ रहा है, तो करण नारायण सिंह ने कहा कि उसने अपने पिता को मार डाला है और अब वह उसे भी नहीं छोड़ेगा।
वीर बहादुर सिंह ने तुरंत अपने पिता के कमरे में जाकर देखा तो पाया कि उनके पिता श्याम नारायण सिंह खून से लथपथ पलंग पर पड़े थे, और उनके सिर पर गंभीर चोट लगी थी। इसके बाद करण नारायण सिंह फावड़ा लेकर वीर बहादुर सिंह को मारने के लिए दौड़ा, लेकिन वीर बहादुर सिंह अपनी जान बचाकर वहां से भाग गए और पुलिस को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मृतक को शासकीय अस्पताल सुपेला भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी करण नारायण सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या की घटना को स्वीकार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक श्री जितेन शुक्ला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक श्री हरीश पाटिल की निगरानी में हत्या संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।
आरोपी का विवरण:
- नाम: करण नारायण सिंह
- पिता का नाम: श्याम नारायण सिंह
- उम्र: 33 वर्ष
- पता: सड़क 52 क्वार्टर नंबर 11 ए जॉन 2, खुर्सीपार, जिला दुर्ग
इस मामले में थाना खुर्सीपार के निरीक्षक श्री अम्बर सिंह, निरीक्षक युवराज साहू, प्रधान आरक्षक विनोद यादव, आरक्षक चुमुक सिन्हा, हर्षकांत देवांगन, चंद्रभान चौहान, पंकज सिंह, सुभाष यादव, तेज प्रकाश की विशेष भूमिका रही।
पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर दिया है, जहां से आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।