मुंगेली: शिविर में विभिन्न विभागों ने दी योजनाओं की जानकारी, 45 समस्याओं का तत्काल समाधान Mungeli: Various departments gave information about schemes in the camp, immediate solution to 45 problems

मुंगेली: शिविर में विभिन्न विभागों ने दी योजनाओं की जानकारी, 45 समस्याओं का तत्काल समाधान Mungeli: Various departments gave information about schemes in the camp, immediate solution to 45 problems

 मुंगेली -  कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार पथरिया विकासखण्ड के ग्राम अमोरा में आज जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आमलोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और 55 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जागेश्वरी वर्मा, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया और शिविर में जनता से मिली शिकायतों पर चर्चा की।

इस शिविर में कुल 363 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 45 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि शिविर का उद्देश्य सिर्फ समस्या का समाधान करना नहीं, बल्कि लोगों को योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित करना भी है। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होनी है, ऐसे में धान बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर लोग टोल-फ्री नंबर 9406275514 पर कॉल कर सकते हैं।

शिविर में विभिन्न विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए, जिनमें मछली विभाग से 03 हितग्राहियों को मत्स्य जाल, खाद्य विभाग से 06 लाभार्थियों को राशन कार्ड, कृषि विभाग से 05 को मसूर किट, स्वास्थ्य विभाग से 05 को आयुष्मान कार्ड, राजस्व विभाग से 03 को किसान किताब, श्रम विभाग से 05 को श्रम कार्ड नवीनीकरण एवं कार्ड वितरण किया। इसके अलावा शिक्षा विभाग के तहत 12 बच्चों को जाति निवास प्रमाण पत्र, 04 को दिव्यांग उपकरण और 04 बच्चों को गणवेश का वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग ने 05 बच्चों को अन्नप्राशन कराया और सुपोषण किट का वितरण भी किया।

शिविर में परिवहन विभाग द्वारा लर्निंग लाइसेंस बनाने की सुविधा भी दी गई। इसके साथ ही लोक कलाकार रेखा देवार और उनकी टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसने शिविर में उपस्थित जनसमूह का ध्यान आकर्षित किया।

शिविर में पथरिया एसडीएम श्री बी. आर. ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज, और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने शिविर में मिली समस्याओं का समाधान करने के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया और शिविर में उपस्थित लोगों को सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post