जशपुर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से पंजाब से लापता महिला को किया ट्रैक और बरामद Jashpur Police tracked and recovered missing woman from Punjab with the help of cyber cell.

 

जशपुर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से पंजाब से लापता महिला को किया ट्रैक और बरामद Jashpur Police tracked and recovered missing woman from Punjab with the help of cyber cell.


जशपुर  -  जशपुर जिले के करडेगा चौकी क्षेत्र से गुम हुई महिला को जशपुर पुलिस ने पंजाब के जालंधर से सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले किया। महिला के लापता होने की रिपोर्ट 02 अप्रैल 2024 को उसकी शादीशुदा जिंदगी से संबंधित परेशानियों के बाद दर्ज की गई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 37 वर्षीय व्यक्ति ने 01 सितंबर 2024 को चौकी करडेगा में सूचना दी थी कि उसकी 30 वर्षीय पत्नी 02 अप्रैल 2024 की रात घर से बिना किसी को बताए कहीं चली गई है। इसके बाद गुम इंसान का मामला दर्ज कर लिया गया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

जांच में सायबर सेल की सहायता से महिला की लोकेशन पंजाब राज्य के जालंधर में मिली। इसके बाद पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसे हरगोविन्द कालोनी, जालंधर (पंजाब) भेजा गया। पुलिस टीम ने जालंधर में महिला को सकुशल बरामद किया। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने पति की प्रताड़ना से तंग आकर जालंधर जाने का निर्णय लिया था।

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी करडेगा स.उ.नि. उमेश प्रभाकर, प्र.आर. 177 जगदीश कुमार, आर. 514 राजकुमार यादव, म.आर. 163 हेमलता एक्का, सायबर सेल से उ.नि. नसरूद्दीन अंसारी, और स.उ.नि. हरिषंकर राम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

पुलिस ने महिला को सकुशल परिजनों के पास सौंप दिया और मामले की आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी रखी।

Post a Comment

Previous Post Next Post