सतना कमिश्नर का अधिकारियों को निर्देश: विभागीय उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए Satna Commissioner's instructions to officers: Departmental achievements should be widely publicized

सतना कमिश्नर का अधिकारियों को निर्देश: विभागीय उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए Satna Commissioner's instructions to officers: Departmental achievements should be widely publicized

 सतना - रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि वे सभी विभागीय उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार व्यापक रूप से करें। कमिश्नर ने कहा कि सभी विभाग 13 दिसंबर 2023 से लेकर 30 नवंबर 2024 तक की अवधि की उपलब्धियों का विवरण, फोटो के साथ जनसंपर्क कार्यालय को उपलब्ध कराएं।

उन्हें विशेष रूप से साइबर तहसील, राजस्व महाअभियान, सीएम राइज स्कूल, रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, प्रधानमंत्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा, एयर एंबुलेंस सेवा, जल जीवन मिशन, गौ संवर्धन एवं संरक्षण प्रयासों, खाद्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, लाड़ली बहना तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना, महिला सशक्तिकरण, नशे के खिलाफ अभियान, पुनर्घनत्वीकरण योजना, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, आयुष्मान कार्ड योजना, सिंचाई सुविधा में विस्तार, एक जिला एक उत्पाद योजना, प्राकृतिक खेती, श्रीअन्न की खेती, और उद्यानिकी फसलों में वृद्धि जैसी उपलब्धियों का संकलन करने के निर्देश दिए हैं।

इसके अलावा, पर्यटन स्थलों में सुविधाओं के विकास, समग्र स्वच्छता अभियान, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, वनाधिकार अधिनियम, स्वामित्व योजना, और आवासीय भू अधिकार योजना से लाभान्वित हितग्राहियों की सफलता की कहानी भी प्रकाशित करने के लिए कहा गया है।

कमिश्नर ने सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया कि वे विभागीय उपलब्धियों का संकलन करें और उसे जनसंपर्क विभाग के माध्यम से नियमित प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। उन्होंने उद्यानिकी फसलों, मछली पालन, मुर्गी पालन और पशुपालन विभाग की उपलब्धियों को भी प्रमुखता से प्रचारित करने की बात कही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post