ताला वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर आयोजित Health checkup and legal literacy camp organized in Tala old age home |
सीधी - म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संजीव कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में 4 नवंबर से 9 नवंबर 2024 तक 'न्यायोत्सव: विधिक सेवा सप्ताह' मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मंगलवार, 5 नवंबर 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ताला स्थित कैलाश स्वर्ण वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर की अध्यक्षता व्यवहार न्यायाधीश और अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति मझौली, श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने की। इस दौरान श्री अग्रवाल ने प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से माता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 की उपयोगिता पर चर्चा की और वृद्धजनों से उनके आगामी जीवन को लेकर प्रेरणादायक संवाद किया।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सिद्धार्थ शुक्ला ने निःशुल्क विधिक सहायता और सलाह देने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की। शिविर में 25 वृद्धजनों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें मधुमेह, रक्तचाप और अन्य सामान्य जांचें शामिल थीं।
शिविर में प्रमुख रूप से श्री देवेन्द्र प्रसाद मिश्रा (चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल), श्री बाबूलाल सिंह (डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल), डॉ. कृष्णा कोल (चिकित्सा अधिकारी), श्री प्रदीप सोनी (फार्मासिस्ट), श्री आर.एस.वर्मा (अप्थेल्मिक असिस्टेंट), श्री रामधनी कोल (एन.एम.ए.) और पैनल अधिवक्ता श्री श्याम कार्तिक पाण्डेय सहित वृद्धाश्रम के अध्यक्ष श्री शिवमणि तिवारी और सचिव श्री रामसिया वैश्य उपस्थित रहे।
इस शिविर ने वृद्धजनों को स्वास्थ्य और कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया, और उन्हें निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया।