नर्मदा घाटी के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए सतना में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी की समीक्षा बैठक Review meeting of Minister of State Pratima Bagri in Satna to accelerate the construction works of Narmada Valley.

नर्मदा घाटी के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए सतना में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी की समीक्षा बैठक Review meeting of Minister of State Pratima Bagri in Satna to accelerate the construction works of Narmada Valley.

 सतना - नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में आयोजित एक बैठक में बरगी व्यपवर्तन की नागौद शाखा नहर और रीवा शाखा नहर के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को शीघ्रता से भू-अर्जन पूरा करने और नहर निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

श्रीमती बागरी ने कहा कि ये शाखा नहरें सतना और मैहर जिले के किसानों के लिए जीवनदायिनी योजनाएं हैं, और इनका समय पर पूरा होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि नहरों के निर्माण में किसी भी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए और कार्यों की प्रगति की निरंतर निगरानी रखी जाए।

बैठक में बताया गया कि नागौद शाखा नहर की कुल सिंचाई क्षमता 15,865 हेक्टेयर है, और इसके निर्माण कार्य की प्रगति 70 प्रतिशत है। यह कार्य 169.69 करोड़ की लागत से अहमदाबाद की एलसीसी प्रोजेक्ट एजेंसी द्वारा किया जा रहा है, और इसका लक्ष्य जुलाई 2025 तक पूरा होना है। इसी तरह, रीवा शाखा नहर के निर्माण कार्यों की समीक्षा में बताया गया कि विभिन्न पैचों पर निर्माण कार्य चल रहे हैं और दिसंबर 2025 तक इस योजना को पूरा किया जाएगा।

राज्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नहरों के निर्माण कार्य के दौरान सड़कों पर पुल निर्माण और एप्रोच रोड का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जिन किसानों की जमीन नहर निर्माण के लिए अधिगृहीत की गई है, उन्हें व्यक्तिगत रूप से सूचित किया जाए और सुनिश्चित किया जाए कि वे इन भूमि पर फसलों की बोनी न करें।

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने अधिकारियों से कहा कि भू-अर्जन और नहर निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की रुकावट न हो, इसके लिए समन्वय के साथ काम किया जाए। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि यदि नहरों से संबंधित भू-अर्जन के मामले लंबित हों, तो उन्हें शीघ्र निपटाया जाए।

राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने निर्माण कार्यों को तेज़ी से पूरा करने के लिए सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय और टीमवर्क से कार्य करने की आवश्यकता जताई।

Post a Comment

Previous Post Next Post