न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह' के तहत सीधी में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर Nyayotsav: Legal awareness camp organized in Sidhi under 'Legal Services Week'

 

न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह' के तहत सीधी में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर Nyayotsav: Legal awareness camp organized in Sidhi under 'Legal Services Week'


सीधी - मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार और जिला न्यायालय सीधी के मार्गदर्शन में 4 नवंबर से 9 नवंबर 2024 तक 'न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह' का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में, विभिन्न ग्राम पंचायतों और बस्तियों में विधिक जागरूकता और साक्षरता शिविर आयोजित किए गए।

शिविरों का उद्देश्य आम जन को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान करना था। शुक्रवार, 8 नवंबर को आदिवासी बस्ती (हरिजन बस्ती) नगर पालिका सीधी और ग्राम पंचायत सुखवारी मझारी उत्तर टोला हरिजन बस्ती में पैरालीगल वालंटियर श्री विनय तिवारी और श्रीमती रश्मि तिवारी द्वारा विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

इसी तरह, ग्राम पंचायत टकटैया और ग्राम पंचायत झांझ में भी विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया, जहां न्यायिक अधिकारी और स्थानीय कर्मचारीगण उपस्थित थे। ग्राम पंचायत टकटैया में व्यवहार न्यायाधीश श्री नृपेन्द्र सिंह परिहार, सुश्री वैशाली बडेरिया और सुश्री विजया विश्वकर्मा की अध्यक्षता में और ग्राम पंचायत झांझ में श्री परमानंद सनोडिया की अध्यक्षता में शिविरों का आयोजन हुआ।

यह पहल न्यायिक प्रक्रिया और विधिक सेवाओं के प्रति समुदाय को जागरूक करने और उनके अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post