सारंगढ़ बिलाईगढ़ के खिचरी गाँव में राज्योत्सव पर रैली और कृषि से जुड़ी प्रदर्शनी का आयोजन Rally and agriculture related exhibition organized on Rajyotsav in Khichri village of Bilaigarh, Sarangarh |
सारंगढ़ बिलाईगढ़ - छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के खिचरी गाँव में अनोखी पहल देखने को मिली। ग्राम पंचायत खिचरी के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय खिचरी की तीन शिक्षिकाओं – सुनीता यादव, सरिता सिदार, और कुसुम साहु – ने पूरे गाँव में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस मनाने की योजना बनाई।
इन शिक्षिकाओं ने गाँव के प्रमुख, सरपंच मनोहर पटेल, शाला प्रबंधन समिति और पालकों के साथ बैठक कर राज्योत्सव मनाने का निर्णय लिया। उनका उद्देश्य था राज्य के प्रति लोगों में जागरूकता और प्रेम पैदा करना।
गाँव के प्रत्येक घर में रंगोली सजाई गई और धान का चौक पूरकर छत्तीसगढ़ महतारी का स्वागत किया गया। महिलाओं, माताओं और बहनों ने आरती की और छत्तीसगढ़ महतारी तथा अन्नदाता किसान का स्वागत चावल और धान के अक्षत टीके से किया। इस उत्सव का प्रमुख आकर्षण एक रैली थी, जिसमें कृषि उत्पादों जैसे धान, गेहूं, मक्का, मूंग, उड़द और अन्य कृषि उत्पादों का दान कर छत्तीसगढ़ की कृषि प्रधानता को दर्शाया गया।
रैली में सजे-धजे बच्चों ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक परिधान पहने थे और कृषि उपकरणों व आभूषणों की प्रदर्शनी लगाई थी। इस कार्यक्रम में गाँव के सभी लोगों ने एकजुट होकर राजकीय गीत गाया और अपने राज्य के प्रति प्रेम व्यक्त किया।
इस आयोजन को लेकर शिक्षिकाओं की सराहना की जा रही है, जिन्होंने गाँव में एकजुटता और सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने का काम किया। यह पहल निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ के विकास और समृद्धि की दिशा में एक प्रेरणा स्रोत बनेगी।