कलेक्टर के निर्देश पर सुकमा में शैक्षणिक संस्थानों का निरीक्षण, अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्यवाही Inspection of educational institutions in Sukma on the instructions of Collector, action against absent teachers

कलेक्टर के निर्देश पर सुकमा में शैक्षणिक संस्थानों का निरीक्षण, अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्यवाही Inspection of educational institutions in Sukma on the instructions of Collector, action against absent teachers

 सुकमा -  कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिसके बाद विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मांडवी के अनुसार, जगरगुण्डा और चिंतलनार क्षेत्र के 9 स्कूलों का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक शाला बुरकापाल में शिक्षक श्री पंकज कुमार सिदार की लगातार अनुपस्थिति के कारण विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू की गई है। वहीं, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगरगुण्डा में व्याख्याता श्री एस.आर. मुचाकी, श्री महेन्द्र देवांगन और व्यायाम शिक्षक श्री टीकमराम साहू अनुपस्थित पाए गए।

इसके अतिरिक्त, जनपद प्राथमिक शाला जगरगुण्डा में सहायक शिक्षक श्री बीवन कुमार, माध्यमिक शाला उरसांगल में शिक्षक श्री रमेश कुमार, और अन्य कई शिक्षकों और कर्मचारियों को अनुपस्थित पाया गया।

सुकमा, कोन्टा और छिन्दगढ के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा 32 अन्य शालाओं का निरीक्षण किया गया, जिसमें बालक आश्रम शाला मेहता में सहायक शिक्षक श्रीमती नागेश्वरी दुर्गम और प्रधान अध्यापक श्रीमती तुलेश्वरी ठाकुर अनुपस्थित पाए गए।

इन शिक्षकों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करते हुए उनके वेतन में कटौती के निर्देश संबंधित डी.डी.ओ. को दिए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post