जांजगीर-चांपा पुलिस की त्वरित कार्रवाई: अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार Quick action of Janjgir-Champa police: Accused arrested with illegal raw Mahua liquor

जांजगीर-चांपा पुलिस की त्वरित कार्रवाई: अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार Quick action of Janjgir-Champa police: Accused arrested with illegal raw Mahua liquor

 जांजगीर-चांपा  - जांजगीर-चांपा जिले में अवैध शराब की बिक्री पर सख्त नियंत्रण रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में पामगढ़ पुलिस ने एक सफल अभियान में 07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

प्रमुख बिंदु:

  • गिरफ्तारी विवरण: थाना पामगढ़ के पुलिसकर्मियों ने मुखबिर की सूचना पर 36 वर्षीय आरोपी भरत यादव, निवासी बोरसी थाना पामगढ़, को 07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया।

  • आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई: आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 480/24 दर्ज किया गया है। आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

  • पुलिस टीम का योगदान: इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मनोहर सिन्हा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक रामदुलार साहू, प्रधान आरक्षक अजय कंवर, आरक्षक रज्जू रात्रे, उमेश दिवाकर, श्याम सरोज ओगरे, भुनेश्वर साहू और महिला आरक्षक अंजिमा बंजारे सहित थाना पामगढ़ के अन्य स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जिले में अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जांजगीर-चांपा पुलिस की यह कार्रवाई प्रभावी सिद्ध हो रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post