दुर्ग पुलिस द्वारा भारी वाहनों पर यातायात नियमों का सख्त पालन सुनिश्चित करने हेतु रात्री गश्त में विशेष चेकिंग अभियान Special checking campaign in night patrolling by Durg Police to ensure strict adherence to traffic rules on heavy vehicles.

 

दुर्ग पुलिस द्वारा भारी वाहनों पर यातायात नियमों का सख्त पालन सुनिश्चित करने हेतु रात्री गश्त में विशेष चेकिंग अभियान Special checking campaign in night patrolling by Durg Police to ensure strict adherence to traffic rules on heavy vehicles.


दुर्ग  - दुर्ग जिले में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशानुसार यातायात पुलिस द्वारा रात्रि गश्त अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान भारी और मध्यम वाहनों की विशेष चेकिंग की गई, जिसमें कई वाहनों में नियमों का उल्लंघन पाया गया।

मुख्य बिंदु:

  • रात्रि चेकिंग अभियान: 06/07 अक्टूबर की रात्रि में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) सुश्री ऋचा मिश्रा के नेतृत्व में बोगदा पुलिया, जामुल, कुम्हारी, और अहिवारा मार्ग पर गश्त के दौरान वाहनों की सघन चेकिंग की गई।

  • अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई: कुम्हारी क्षेत्र में अवैध रूप से रेत परिवहन करते पाए गए 07 वाहनों को जब्त कर थाना कुम्हारी के सुपुर्द किया गया।

  • चालानी कार्रवाई: वाहन चेकिंग के दौरान 07 वाहनों में विभिन्न कमियां पाई गईं, जिनमें बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाना और अन्य मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन शामिल था। इन वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए कुल 3600 रुपये का समन शुल्क वसूल किया गया।

यातायात जागरूकता पर बल: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सुश्री ऋचा मिश्रा और उप पुलिस अधीक्षक श्री सतीष ठाकुर एवं श्री सतानंद विंध्यराज के मार्गदर्शन में पुलिस ने भारी वाहनों के चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। चालकों को समझाइश दी गई कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

निरंतर जारी रहेगा अभियान: दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए इस प्रकार की चेकिंग और जागरूकता अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post