जशपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई: 40 किलो गांजा मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार Quick action of Jashpur police: absconding accused of 40 kg ganja case arrested |
जशपुर - जशपुर जिले में पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थ तस्करी पर नकेल कसने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज तड़के थाना बागबहार पुलिस ने एक लंबे समय से फरार गांजा तस्कर दिलकुमार भगत उर्फ दिलो को कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
प्रमुख बिंदु:
फरारी से गिरफ्तारी तक: आरोपी दिलकुमार भगत, जो जून 2024 में 40.100 किलोग्राम गांजा (मूल्य 4 लाख रुपए) के साथ पकड़ी गई तस्करी में संलिप्त था, लंबे समय से फरार था। पुलिस को मुखबिर की सूचना पर पता चला कि वह अपने ग्राम कुंजारा के मिट्टी के घर में छिपा हुआ है। बागबहार पुलिस ने आरोपी को सुबह 4 बजे घेराबंदी कर उसके घर से भागने का प्रयास करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
पूर्व में हुई कार्रवाई: इस प्रकरण में चार अन्य आरोपी, दिलीप कुमार यादव, बिमला तिग्गा, निर्मला तिग्गा, और आरती कुजूर पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इन सभी पर थाना बागबहार में धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 40.100 किलोग्राम गांजा के साथ दो वाहन भी जब्त किए थे।
सफल पुलिस टीम: इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सरोज टोप्पो के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। टीम में प्र.आर. लवकुमार चौहान, विरेन्द्र सनमानी, अरविन्द साय पैंकरा, राजेन्द्र रात्रे, आकाश कुजूर, योगेन्द्र पटेल, संजय लकड़ा, बूटा सिंह और प्रवीण खलखो शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक का संदेश: पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी, और उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
जिले में मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से कानून-व्यवस्था को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।