अशोकनगर में विधिक सेवा सप्ताह के तहत विधालयों में चित्रकला, निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन Painting, essay and quiz competition organized in schools under Legal Services Week in Ashoknagar.

 

अशोकनगर में विधिक सेवा सप्ताह के तहत विधालयों में चित्रकला, निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन Painting, essay and quiz competition organized in schools under Legal Services Week in Ashoknagar.

अशोकनगर  – प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री प्रकाश चन्द्र आर्य के मार्गदर्शन में तथा जिला न्यायाधीश/सचिव श्रीमती रश्मि मिश्रा के निर्देशन में बुधवार को अशोकनगर में न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में विधिक जागरूकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

शासकीय विधि महाविद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवपुरी पब्लिक स्कूल, संस्कृति पब्लिक स्कूल एवं मुस्कान पब्लिक स्कूल में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 9 नवम्बर 2024 को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्री प्रकाश चन्द्र आर्य द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

इसके साथ ही 9 नवम्बर को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर, अशोकनगर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा संचालित योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें विधिक जागरूकता से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रस्तुति दी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post