गुना – कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह ने आज गुना जिले में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिए बिलोनिया और हरिपुर गांव में उपलब्ध शासकीय भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि की संभावनाओं का बारीकी से आकलन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बिलोनिया गांव में कलेक्टर ने गुना-ग्वालियर रोड हाईवे से 500 मीटर अंदर स्थित रकबा नंबर 150 और 151 पर 22 हेक्टेयर शासकीय भूमि का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त, हरिपुर गांव में हनुमान टेकरी के पीछे रकबा नंबर 514, 519, 498, और 499 पर लगभग 29 हेक्टेयर भूमि का भी अवलोकन किया गया। इन दोनों स्थानों पर उपलब्ध भूमि मेडिकल कॉलेज के लिए उपयुक्त हो सकती है, जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों से विस्तृत अध्ययन और योजना बनाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी शिवानी पांडे, तहसीलदार गुना ग्रामीण कमल मंडेलिया और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर उपस्थित रहे। कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज के लिए सभी आवश्यक शासकीय प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित करने और शीघ्र भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए।