श्योपुर में विधानसभा उपचुनाव के लिए 200 वाहनों में लगेगा जीपीएस सिस्टम, कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा GPS system will be installed in 200 vehicles for the assembly by-election in Sheopur, Collector reviewed the preparations

 

श्योपुर में विधानसभा उपचुनाव के लिए 200 वाहनों में लगेगा जीपीएस सिस्टम, कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा GPS system will be installed in 200 vehicles for the assembly by-election in Sheopur, Collector reviewed the preparations


श्योपुर  - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार कन्याल ने आगामी विधानसभा उपचुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से वेबकास्टिंग, संचार प्रणाली और जीपीएस ट्रैकिंग सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम कराहल श्री बीएस श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्री वायएस तोमर और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री कन्याल ने एनआईसी कक्ष और भू-अभिलेख कक्ष का भी अवलोकन किया और संचार टीम को आवश्यक निर्देश दिए। जीपीएस ट्रैकिंग व्यवस्था की समीक्षा करते हुए, उन्होंने वाहन ट्रैकिंग की मॉनिटरिंग की तैयारी का जायजा लिया।

वाहन व्यवस्था के नोडल अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर श्री बीएस श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि मतदान दलों, सेक्टर अधिकारियों, और पुलिस सेक्टर अधिकारियों के लगभग 200 वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा, जिसकी ट्रैकिंग कंट्रोल कमांड सेंटर में स्थापित कंप्यूटर स्क्रीन पर की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post