रायगढ़ महिला संघ के महाधिवेशन में जल संरक्षण और आजीविका विकास की नई पहल New initiative of water conservation and livelihood development in the convention of Raigarh Mahila Sangh. |
रायगढ़ - रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में रायगढ़ महिला संघ का 12वां वार्षिक महाधिवेशन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस वर्ष का मुख्य विषय "संरक्षित जल, सुरक्षित कल" रहा, जिसमें जल संरक्षण और जलवायु पुनर्स्थापना को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। विधायक श्री उमेश पटेल और जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने कार्यक्रम में भाग लिया और महिला संघ के सतत विकास के प्रयासों की सराहना की।
जल संरक्षण के अनोखे मॉडल प्रस्तुत
महिलाओं ने बहु-परत खेती, मुर्गी पालन, मशरूम उत्पादन, और टपक सिंचाई जैसे कई आजीविका मॉडल प्रस्तुत किए, जो जल संरक्षण की थीम पर आधारित थे। इन मॉडलों का उद्देश्य महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करना और जल संसाधनों का कुशल उपयोग सुनिश्चित करना है।
प्रेरणादायी कहानियाँ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
"मेरी जुबानी मेरी कहानी" कार्यक्रम के तहत 20 महिलाओं ने अपनी जीवन यात्रा और संघर्षों की कहानियाँ साझा कीं, जिससे अन्य सदस्यों को प्रेरणा मिली। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी महाधिवेशन में रंग भरा। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी और समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य भी उपस्थित रहे।
महाधिवेशन ने जल संरक्षण और महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए महिलाओं की भूमिका को सशक्त किया।