प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल ने सिरोंज में कुर्मी क्षत्रिय समाज कार्यक्रम में भाग लिया, समाज सुधार पर दिया जोर Minister in-charge Shri Lakhan Patel participated in Kurmi Kshatriya Samaj program in Sironj, laid emphasis on social reform.


प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल ने सिरोंज में कुर्मी क्षत्रिय समाज कार्यक्रम में भाग लिया, समाज सुधार पर दिया जोर Minister in-charge Shri Lakhan Patel participated in Kurmi Kshatriya Samaj program in Sironj, laid emphasis on social reform.

विदिशा - विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री और पशुपालन एवं डेयरी विभाग के (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री लखन पटेल ने आज सिरोंज में आयोजित कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन के कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने समाजिक जुलूस में भी सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के मौके पर सिरोंज की श्याम वाटिका में किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर सामाजिक प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों और युवाओं ने प्रभारी मंत्री श्री पटेल का शाल-श्रीफल व फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।

श्री पटेल ने अपने संबोधन में बच्चों को शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और कहा कि बच्चों को स्कूल भेजना समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में सुधार लाने के लिए यह जरूरी है कि सभी बच्चे स्कूल जाएं। इसके साथ ही उन्होंने भूमि विक्रय के बारे में चेतावनी दी, क्योंकि जमीन के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और खेती किसानी में शासन की योजनाओं के माध्यम से लाभ भी मिल रहा है।

प्रभारी मंत्री ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने और सामाजिक समरसता बनाए रखने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों पर बात करते हुए कहा कि समाज में नशे से बचने की जागरूकता फैलानी चाहिए और यह काम खुद से शुरुआत करनी होगी। उन्होंने जीवन को खुशहाल बनाने की बात की और नशे से दूर रहने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

जनभागीदारी की अहमियत पर बात करते हुए उन्होंने धर्मशाला निर्माण में आम नागरिकों की भागीदारी को जरूरी बताया और कहा कि नागरिकों की भागीदारी से काम की गुणवत्ता और देखरेख सुनिश्चित होती है।

इस अवसर पर कुर्मी समाज के जिला अध्यक्ष श्री भैरो सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दरयाब सिंह, श्री अरुण पटेल, श्रीमती ममता पटेल, मीडिया प्रभारी श्री लक्ष्मण सिंह कटियार, श्रीमती मनोरमा पटेल, श्री संतोष चैरे समेत अन्य गणमान्य लोग और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

कार्यक्रम के अंत में, प्रभारी मंत्री ने सिरोंज स्थित श्री महामाई डांग वाली माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेश एवं क्षेत्र के विकास और खुशहाली की कामनाएं की।

Post a Comment

Previous Post Next Post