राजगढ़ में कृषि विभाग की बैठक: कलेक्टर ने सोसाइटियों पर निगरानी और कार्यवाही के लिए दिए निर्देश Agriculture Department meeting in Rajgarh: Collector gave instructions for monitoring and action on societies

राजगढ़ में कृषि विभाग की बैठक: कलेक्टर ने सोसाइटियों पर निगरानी और कार्यवाही के लिए दिए निर्देश Agriculture Department meeting in Rajgarh: Collector gave instructions for monitoring and action on societies

 राजगढ़ -  राजगढ़ कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट सभागार में किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के तहत संचालित विभिन्‍न किसान हितेषी योजनाओं की योजनावार समीक्षा की। इस दौरान उपसंचालक कृषि श्री हरीष मालवीय भी उपस्थित रहे।

बैठक में कलेक्टर ने जिले में किसानों को उचित सलाह और मार्गदर्शन देने के लिए ग्राम सेवकों को निर्देश दिए कि वे गांवों में जाकर किसानों की समस्याओं का समाधान करें और बोनी के समय किसानों को जरूरी कृषि टिप्स प्रदान करें। उन्होंने कहा कि इस समय किसानों को रासायनिक उर्वरकों का सही तरीके से वितरण बहुत महत्वपूर्ण है, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो।

कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने कृषि विस्तार अधिकारियों को सोसाइटियों में रकबा के हिसाब से ही खाद वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने सभी फर्टिलाइजर इंस्पेक्टरों को सोसाइटियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा। जिन सोसाइटियों में रकबा से ज्यादा खाद वितरण हो रहा है, उन पर कार्रवाई करने के लिए उपसंचालक कृषि को प्रस्ताव भेजने को कहा।

इसके अलावा, कलेक्टर ने उपसंचालक कृषि से अक्टूबर माह में सोसाइटियों को खाद के वितरण की पूरी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। इसमें यह जानकारी शामिल होनी चाहिए कि किस सोसाइटी को कितना खाद मिला है, प्राइवेट विक्रेताओं को कितनी मात्रा में खाद उपलब्ध हुई और डबल लॉक में कितना खाद भेजा गया।

बैठक में कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि जिन कृषि अधिकारियों की कार्यप्रणाली संतोषजनक नहीं होगी, उनकी सैलरी रोकी जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, नरसिंहगढ़ अनुविभागीय अधिकारी (कृषि) को एससीएन जारी करने के आदेश दिए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post