प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में बैठक आयोजित A meeting was organized under the chairmanship of Collector Shri Deepak Saxena for effective implementation of Prime Minister Internship Scheme.

 

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में बैठक आयोजित A meeting was organized under the chairmanship of Collector Shri Deepak Saxena for effective implementation of Prime Minister Internship Scheme.


जबलपुर -  कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने योजना के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में 1.25 लाख युवाओं को देश की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। इंटर्नशिप के दौरान प्रतिमाह 5 हजार रूपये का स्टायफंड मिलेगा, और प्रशिक्षण पूर्ण करने पर 6 हजार रूपये एकमुश्त दिए जाएंगे।

कलेक्टर ने बताया कि योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवम्बर है, और आवेदन www.pminternship.mca.gov.in पोर्टल पर किए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर भी आवेदन की सुविधा उपलब्ध है। युवाओं की सुविधा के लिए 10 नवम्बर को जबलपुर के विभिन्न कॉलेजों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

कलेक्टर ने यह भी बताया कि इस योजना के लिए पात्रता आयु 21 से 24 वर्ष तक है और आवेदक का पूर्णकालिक रोजगार या शिक्षा में संलग्न नहीं होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता में 10वीं, 12वीं, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम., बीसीए, बीबीए, बीफार्मा आदि शामिल हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ विशेष योग्यता वाले व्यक्ति इस योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकते हैं।

कलेक्टर श्री सक्सेना ने सभी संबंधित अधिकारियों से अपील की कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के क्रियान्वयन में प्राथमिकता से कार्य किया जाए, क्योंकि यह योजना एक पायलट प्रोजेक्ट है।

Post a Comment

Previous Post Next Post