भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस पर जागरूकता रैली, कैंसर और जलवायु परिवर्तन पर कार्यक्रम आयोजित Awareness rally organized on Bharat Scout Guide Foundation Day, program on cancer and climate change |
नरसिहंपुर - भारत स्काउट गाइड के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला स्काउट गाइड संघ के संरक्षक कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने किया और जिला स्काउट संघ अध्यक्ष श्री महंत प्रीतमपुरी के मार्गदर्शन में स्काउट मास्टर द्वारा जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में कैंसर जैसे घातक रोगों से बचाव के प्रति जागरूकता फैलाना और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों पर चर्चा करना था। इसके तहत विभिन्न विद्यालयों में स्काउट मास्टर द्वारा जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयाखेड़ा (बासादेही) और सीएम राइज स्कूल सांईखेड़ा के प्राचार्य श्री सीके विश्वकर्मा एवं स्काउट गाइड मास्टर श्री भानुप्रताप सिंह राजपूत ने कैंसर जन जागरूकता अभियान रैली की शुरुआत की।
इसके अलावा, शासकीय अस्पताल सांईखेड़ा में डॉ. अनन्या चौकसे और डॉ. आदित्य अग्रवाल ने विद्यार्थियों को कैंसर जैसी घातक बीमारियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी और इससे बचने के उपाय बताए।
सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय करेली, एकीकृत शासकीय हाईस्कूल कुकलाह, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल चाँदनखेड़ा, शासकीय हाई स्कूल बगासपुर और शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पनारी में भी स्काउट मास्टर द्वारा कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता रैलियां निकाली गई। इन रैलियों के साथ ही जलवायु परिवर्तन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें विद्यार्थियों ने इसके प्रभावों और इसके समाधान के उपायों पर चर्चा की।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और समुदाय में स्वास्थ्य और पर्यावरण से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, ताकि समाज में इन समस्याओं का समाधान किया जा सके और स्वस्थ वातावरण में जीवन यापन किया जा सके।