कटनी - शासकीय महाविद्यालय बरही में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा स्वीप अभियान के तहत विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में कॉलेज के विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया। यह अभियान विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत चल रहा है, जिसमें विद्यार्थियों को अपने परिवार, पड़ोसियों और रिश्तेदारों को वोटर लिस्ट में शामिल कराने के लिए जागरूक किया गया।
स्वीप प्रभारी डॉ. अरविंद सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए 29 अक्टूबर को निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन किया गया। अब तक नाम जुड़वाने, संशोधन करवाने और नाम हटवाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले पात्र नागरिक ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ सकते हैं। साथ ही जिन लोगों का नाम सूची से हटाना है, वे फार्म 7 भरकर उसे हटा सकते हैं।
वोटर लिस्ट में फोटो और अन्य जानकारी में किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए फार्म 8 भरकर बीएलओ को जमा करने की सुविधा भी दी गई है। इसके अतिरिक्त, चार विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें 9, 10, 16 और 17 नवंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां लोग अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे।
प्राचार्य डॉ. एस.एस. धुर्वे ने छात्रों से अपील की कि वे इस अभियान में भाग लें और अधिक से अधिक लोगों को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने विद्यार्थियों और स्टाफ से भी आग्रह किया कि वे इस जागरूकता अभियान का हिस्सा बनें और अपने समुदाय को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करें।
इस अभियान में डॉ. रश्मि त्रिपाठी, डॉ. के.के. विश्वकर्मा, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. आर.जी. सिंह, रासेयो स्वयंसेवक और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।