देवास में विधिक जागरूकता शिविर और प्रतियोगिताओं का आयोजन, छात्र-छात्राओं ने लिया उत्साहपूर्वक भाग Legal awareness camp and competitions organized in Dewas, students participated enthusiastically |
देवास - राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास द्वारा "न्यायोत्सव-विधिक सेवा सप्ताह" के अंतर्गत शासकीय महारानी चिमनाबाई स्कूल में निबंध, चित्रकला, नुक्कड़ नाटक और विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 22 विद्यालयों के 173 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जहां उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती अभिलाषा एन. मवार, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री अजय सोलंकी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री दीपक नाइक, प्राचार्य श्रीमती रूचि व्यास और अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। साथ ही, विधि महाविद्यालय देवास में भी नुक्कड़ नाटक और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिससे विधिक जागरूकता को बढ़ावा मिला।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में कानून के प्रति जागरूकता फैलाना और विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाओं को समाज तक पहुंचाना था।