उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आगाज़, एम.पी. टूरिज्म की रोमांचकारी पहल Sky diving festival started in Ujjain, M.P. Exciting tourism initiative

उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आगाज़, एम.पी. टूरिज्म की रोमांचकारी पहल Sky diving festival started in Ujjain, M.P. Exciting tourism initiative

 उज्जैन - मध्यप्रदेश को एडवेंचर टूरिज्म का हब बनाने की दिशा में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा 09 नवंबर से उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, जो तीन महीने तक 09 फरवरी 2025 तक चलेगा। यह फेस्टिवल एडवेंचर के शौकीनों को महाकाल की नगरी को 10,000 फीट की ऊंचाई से देखने का रोमांचकारी अनुभव प्रदान करेगा।

संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के मंत्री श्री धर्मेंद्र भावसिंह लोधी ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में यह आयोजन प्रदेश को प्रमुख पर्यटन गंतव्य बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस वर्ष का चौथा संस्करण उज्जैन के दताना एयरस्ट्रिप पर आयोजित होगा, जहां स्काई डाइविंग का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। बुकिंग www.skyhighindia.com पर की जा सकती है।

प्रमुख सचिव श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि इस आयोजन में 1000 से अधिक प्रतिभागियों के सम्मिलित होने की उम्मीद है। भविष्य में स्काई डाइविंग के साथ अन्य एयरबेस्ड एडवेंचर गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। इस बार स्काई-डाइविंग के लिए विशेष रूप से मॉडिफाइड CESSNA 182P एयरक्राफ्ट का उपयोग किया जा रहा है, जिसमें एक बार में दो प्रतिभागी और दो प्रशिक्षक उड़ान भर सकेंगे।

सुरक्षित और प्रमाणित व्यवस्था
यह आयोजन डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) और यूनाइटेड स्टेट पैराशूट एसोसिएशन (USPA) से प्रमाणित संस्था स्काई-हाई इंडिया द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो इस एडवेंचर को सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं के साथ संभव बनाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post