ग्वालियर जिले में 'धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान' की शुरुआत, सहरिया जनजाति के विकास हेतु व्यापक प्रयास 'Dharti Aaba Tribal Village Utkarsh Abhiyan' started in Gwalior district, extensive efforts for the development of Sahariya tribe

 

ग्वालियर जिले में 'धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान' की शुरुआत, सहरिया जनजाति के विकास हेतु व्यापक प्रयास 'Dharti Aaba Tribal Village Utkarsh Abhiyan' started in Gwalior district, extensive efforts for the development of Sahariya tribe


 ग्वालियर - ग्वालियर जिले के सहरिया बहुल गांवों में भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती "गौरव दिवस" से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के नेतृत्व में इस अभियान के माध्यम से सहरिया जनजाति के परिवारों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।

कलेक्टर चौहान ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि अभियान के दौरान सभी सहरिया बहुल क्षेत्रों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे, जिसमें आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आय और जाति प्रमाण-पत्र, जनधन खाता जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही स्वास्थ्य शिविरों में सहरिया परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सिकल सेल और क्षय रोग से पीड़ित मरीजों का इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।

गौरव दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम घाटीगाँव विकासखंड में आयोजित किया जाएगा, जिसमें अनुकम्पा नियुक्ति पत्रों का वितरण, योजनाओं के तहत हितलाभ वितरण और विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र, जन अभियान परिषद और अन्य सेवाभावी संगठनों को भी सक्रिय रूप से अभियान में शामिल किया जाएगा।

बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार, वन मण्डलाधिकारी श्री अंकित पाण्डेय और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।







Post a Comment

Previous Post Next Post