कबीरधाम के तितरी गांव में जल उत्सव: हर घर जल मिशन पर जागरूकता और सुरक्षा का संकल्प Jal Utsav in Titri village of Kabirdham: Pledge of awareness and safety on Har Ghar Jal Mission

कबीरधाम के तितरी गांव में जल उत्सव: हर घर जल मिशन पर जागरूकता और सुरक्षा का संकल्प Jal Utsav in Titri village of Kabirdham: Pledge of awareness and safety on Har Ghar Jal Mission

 कवर्धा  - कबीरधाम जिले के आकांक्षी विकासखंड बोड़ला के ग्राम तितरी में 6 नवंबर को जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत "जल उत्सव" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री डीएस राजपूत ने केंद्र और राज्य सरकार की जल जीवन मिशन योजना के बारे में जानकारी दी और जल संरक्षण की सामूहिक जागरूकता की आवश्यकता पर जोर दिया।

इस दौरान, उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने गांव में मौजूद जल स्रोतों की सुरक्षा के लिए रक्षा सूत्र बांधकर सामूहिक जिम्मेदारी की शपथ ली। कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार मरावी, भाजपा अध्यक्ष बोड़ला श्री मंगलू सिंह परते, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री कपूरचंद ठाकरे, पूर्व विधायक प्रतिनिधि श्री पन्नालाल अग्रवाल, ग्राम पंचायत तितरी की सरपंच श्रीमती भगवंतीन बाई मरकाम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जल उत्सव के माध्यम से हर घर जल और अन्य जल संरक्षण योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलाने और जल संसाधनों की दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post