महासमुंद जिले में उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 8 नवंबर तक करें आवेदन Application process for fair price shops started in Mahasamund district, apply till 8th November


महासमुंद जिले में उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 8 नवंबर तक करें आवेदन Application process for fair price shops started in Mahasamund district, apply till 8th November

 महासमुंद  - अनुविभाग बसना के अंतर्गत सहकारी समिति उड़ेला द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकानों का समर्पण कर दिया गया है, जिनमें उड़ेला, चिपरीकोनहा, लोहड़ीपुर, कुरमाडीह और बेलटिकरी की दुकानें शामिल हैं। इन दुकानों का आबंटन छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत किया जाएगा।

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बसना ने बताया कि विकासखंड की आदिम जाति बहुद्देशीय सहकारी समितियों, प्राथमिक कृषि साख समितियों, वन सुरक्षा समितियों, महिला स्व-सहायता समूहों, ग्राम पंचायतों और अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक समितियां आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज 8 नवंबर 2024 तक अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कार्यालय बसना में कार्यालयीन समय में जमा कर सकती हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post